Babies Skin Problems: नवजात शिशुओं में होती हैं ये स्किन प्रोब्लम्स, एक्सर्ट से जानें इनको दूर करने के उपाय
NDTV India
Babies Skin Problems: नवजात शिशु अपने जन्म के तुरंत बाद कई प्रकार की त्वचा की समस्याएं (Skin Problems) विकसित कर सकते हैं. इनमें से बहुत सी स्थितियां जन्म के बाद की अवधि के बाद ही होती हैं और जैसे जैसे वे बढ़ते हैं, ठीक हो जाती हैं. शिशुओं में जीवन के पहले कुछ महीनों के दौरान त्वचा की समस्या का असंख्य विकास होता है, क्रैडल कैप, डायपर रैश, टॉक्सिक एरिथेमा, मिलिया, शिशु मुंहासे और अन्य कुछ आम हैं. इनमें से कुछ स्थितियां सामान्य हार्मोनल परिवर्तन या अवरुद्ध छिद्रों के कारण होती हैं, जबकि अन्य सूजन या शायद ही कभी, एक संक्रमण के कारण होती हैं.
More Related News