
ICSI Result: कल जारी किए जाएंगे सीएस फाउंडेशन और सीएसईईटी के परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक
ABP News
ICSI: आईसीएसआई रिजल्ट 2021 की तारीख जारी कर दी गई है. सीएस फाउंडेशन और सीएसईईटी के परिणाम 19 जनवरी 2022 को घोषित किए जाएंगे.
Institute of Company Secretaries of India Result: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने सीएस फाउंडेशन और सीएसईईटी कोर्स (CS Foundation & CSEET Course) के लिए आईसीएसआई रिजल्ट 2021 की तारीख जारी कर दी है. कंपनी सेक्रेटरी फाउंडेशन प्रोग्राम एग्जामिनेशन (Company Secretary Foundation Programme Examination) दिसंबर 2021 और सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) जनवरी 2022 परीक्षा का परिणाम 19 जनवरी, 2022 को शाम 4 बजे जारी कर दिया जाएगा.सीएस परीक्षा 3 और 4 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी और सीएस कार्यकारी प्रवेश परीक्षा 8 और 10 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी. उम्मीदवार (Applicant) जो परीक्षा (Exam) के लिए उपस्थित हुए थे. वे आधिकारिक साइट (Official Site) के माध्यम से परिणाम (Result) कल से देख सकेंगे.
RSMSSB JE Recruitment 2022: राजस्थान में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, जल्द कर सकेंगे आवेदन
