SSC CHSL 2020-21: एसएससी सीएचएसएल के संशोधित परिणाम घोषित, 156 अभ्यर्थियों के परिणाम में हुआ संशोधन
ABP News
SSC CHSL: एसएससी को 156 उम्मीदवारों के परिणाम में संशोधन करना पड़ा. इसके कारण शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों में संशोधन और SSC CHSLE टियर- II के कट-ऑफ अंकों में संशोधन हुआ.
SSC CHSL 2020-21 Tier 1: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीएचएसएल 2020-21 टियर 1 परिणाम स्कोर जारी किया है. अधिसूचना के अनुसार (According to Notification) 150 से अधिक उम्मीदवारों के लिए टियर 1 संशोधित परिणाम जारी किया गया है. उम्मीदवार, जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) ssc.nic.in पर संशोधित परिणाम और नए कट ऑफ देख सकते हैं. शुरू में लगभग 45,000 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट (Shortlist) किया गया था, पुराना परिणाम 27 अक्टूबर, 2021 को जारी किया गया था. एसएससी (SSC) ने उत्तर कुंजी (Answer Key) और परिणाम में त्रुटियों को ठीक कने के बाद परिणाम जारी किए हैं. अधिसूचना (Notification) के मुताबिक सभी योग्य और गैर-योग्य उम्मीदवारों के संशोधित अंक 14 जनवरी से 31 जनवरी के बीच वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.
सीएचएसएलई, 2020 के टीयर- I का परिणाम आयोग द्वारा 27.10.2021 को घोषित किया गया था, जिसमें 45,429 उम्मीदवारों को टियर- II परीक्षा में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. हालांकि, आयोग के ध्यान में आया है कि 156 वीएच उम्मीदवारों के लिए 10.08.2021 (शिफ्ट -3) को आयोजित परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी में कुछ त्रुटियां थीं. इन त्रुटियों के सुधार पर उक्त 156 अभ्यर्थियों का परिणाम संशोधित किया गया है. उपरोक्त संशोधन के कारण अन्य उम्मीदवारों के सामान्यीकृत अंकों में भी बहुत मामूली परिवर्तन हुआ है. इसलिए, CHSLE-2020 के Tier-I के परिणाम को संशोधित किया गया है.
