
ह्यून्दे IONIQ 5 को मिली एक चार्ज में 488 किमी की ड्राइविंग रेंज
NDTV India
IONIQ 5 ह्यून्दे के विशेष इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बनी है और भविष्य में यह कार भारत में भी लॉन्च की जाएगी.
ह्यून्दे ने खुलासा किया है कि अमेरिका में EPA (पर्यावरण संरक्षण संस्था) ने IONIQ 5 को उसके अमेरिका लॉन्च से पहले 488 किमी की रेंज के साथ रेट किया है, लेकिन यह रेटिंग लॉन्ग-रेंज मॉडल के लिए है. ह्यून्दे ने यह भी खुलासा किया है कि कार को भविष्य में भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. यह ह्यून्दे E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित एक 800 वोल्ट पावरट्रेन के साथ आती है, जो दोनों ओर से चार्जिंग की अनुमति देता है, जिससे ग्राहक अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स को ताकत दे सकते हैं.
More Related News
