
ह्यून्दे Ioniq 5 इलेक्ट्रिक भारत में पेश हुई, कंपनी ने बुकिंग शुरु की
NDTV India
ह्यून्दे Ioniq 5, कोना इलेक्ट्रिक के बाद ह्यून्दे की ओर से भारत में दूसरी इलेक्ट्रिक पेशकश होगी और कंपनी के E-GMP प्लेटफॉर्म पर बनने वाली पहली कार है.
ह्यून्दे Ioniq 5 को आखिरकार भारत में पेश कर दिया गया है, साथ ही दक्षिण कोरियाई कंपनी ने देश में रु 1 लाख की राशी के साथ कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कोना इलेक्ट्रिक के बाद भारत में ह्यून्दे की दूसरी इलेक्ट्रिक पेशकश होगी और कंपनी के ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर बनने वाली कंपनी की पहली कार है. इसी प्लेटफॉर्म पर किआ ईवी6 को भी बनाया जाता है. भविष्य में कपनी इसी प्लेटफॉर्म पर बने कई और इलेक्ट्रिक वाहन भी पेश करेगी.
More Related News
