
ह्यून्दे के पास 1.30 लाख कारों की डिलेवरी बकाया, वेटिंग पीरियड 3 से 4 महीने पहुंचा
NDTV India
ह्यून्दे मोटर इंडिया चिप की कमी का खामियाजा भुगत रही है, हालांकि पिछले साल की तुलना में स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन यह अभी भी इस संकट से निपट रही है जिससे कार डिलेवरी के लिए इसके बैकलॉग में वृद्धि हुई है.
सेमीकंडक्टर चिप की कमी ने ऑटो उद्योग में उत्पादन योजनाओं को बाधित कर दिया है, जिसके कारण अधिकांश वाहन निर्माता उत्पादन में देरी से जूझ रहे हैं, जिससे ग्राहकों के लिए प्रतीक्षा अवधि लंबी हो गई है. ह्यून्दे मोटर इंडिया भी चिप की कमी का खामियाजा भुगत रही है, हालांकि पिछले साल की तुलना में स्थिति में सुधार हुआ है, कार निर्माता अभी भी वैश्विक स्तर पर हुई सेमीकंडक्टर की के कारण परेशानी से निपट रहा है जिससे कार डिलेवरी के लिए उसके बैकलॉग में वृद्धि हुई है. कंपनी के पास लगभग 1.30 लाख यूनिट्स की डिलेवरी बकाया हैं, जिसके परिणामस्वरूप सभी मॉडलों में 3-4 महीने की प्रतीक्षा अवधि हो गई है.
