
ह्यून्दे इंडिया ने जारी किए अल्काज़ार के डिज़ाइन स्कैच, जल्द होगी वैश्विक पेशकश
NDTV India
ह्यून्दे की आगामी अल्काज़ार को देखकर यह बिल्कुल नहीं लगता कि क्रेटा को लंबा करके 7-सीटर मॉडल में बदला गया है. जानें कितनी दमदार होगी नई SUV?
ह्यून्दे मोटर इंडिया ने आगामी SUV अल्काज़ार के डिज़ाइन स्कैच जारी कर दिए हैं जो मौजूदा ह्यून्दे क्रेटा का 7-सीटर मॉडल होगा. ताज़ डिज़ाइन स्कैच से अंदाज़ा हो गया है कि दिखने में नई SUV कैसी होगी. इसके अलावा कुछ समय पहले इंटरनेट पर दिखी फोटो में यह साफ हो चुका है कि अल्काज़ार दिखने में कैसी होगी. हमें पहले से यह बात पता है कि अल्काज़ार ह्यून्दे क्रेटा जैसी ही है जिसका अनुमान आप कार के अगले हिस्से से सी-पिलर तक ही लगा लेंगे. हालांकि, नए डिज़ाइन स्कैच में यह सामने आया है कि आगामी SUV का पिछला हिस्सा क्रेटा से बिल्कुल अलग होगा.More Related News
