
हो गया NEET 2021 की परीक्षा तारीख का ऐलान, इस बार 11 भाषाओं में होगा इम्तिहान
Zee News
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार 12 मार्च को नीट 2021 की परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है.
नई दिल्ली: इस वर्ष होने वाली नीट परीक्षाओं की घोषणा कर दी गई है. विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा रविवार 1 अगस्त को ली जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने शुक्रवार देर रात इसकी घोषणा की. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने बताया कि इस बार नीट की परीक्षाएं नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए आयोजित की जाएंगी. इसी के चलते यह परीक्षाएं इस बार हिंदी समेत 11 विभिन्न भारतीय भाषाओं में आयोजित करने का फैसला लिया गया है.More Related News
