
होली के जश्न के बीच कोरोना ने डराया
BBC
बीते 24 घंटों में भारत में कुल 68,020 लोग कोरोना संक्रमित हुए. साल 2021 में यह एक दिन में कोरोना संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
कोरोना वायरस से संक्रमित होने की दर में काफी तेज़ी दिख रही है. बीते 24 घंटों में भारत में कुल 68,020 लोग कोरोना संक्रमित हुए. साल 2021 में यह एक दिन में कोरोना संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 20 लाख के पार हो गई. बीते 24 घंटों में कुल 32,231 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए. भारत में अभी 5,21,808 एक्टिव मामले हैं. भारत में आज होली का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है. होली के जश्न के बीच कई जगह कोविड नियमों का उल्लंघन देखा गया. भारत में एक बार फिर कोरोना बहुत तेज़ी से फैल रहा है. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News
