
होंडा ने भारत में अफ्रीका ट्विन, फायरब्लेड और गोल्ड विंग को रिकॉल किया
NDTV India
कंपनी का कहना की कि बाइक्स की फ्यूल इंजेक्सन तकनीक में कुछ खराबी हो सकती है जिसकी वजह से सवारी करते समय इंजन एकदम से बंद हो सकता है.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने CRF1100 अफ्रीका ट्विन, CBR1000RR-R फायरब्लेड और GL1800 गोल्ड विंग टूर मोटरसाइकिलों की 84 इकाइयों का रिकॉल जारी करने की घोषणा की है. रिकॉल से प्रभावित प्रीमियम बाइक्स का निर्माण 2020 और 2022 के बीच किया गया था. कंपनी का कहना की कि बाइक्स की फ्यूल इंजेक्सन तकनीक में कुछ खराबी हो सकती है जिसकी वजह से सवारी करते समय इंजन एकदम से बंद हो सकता है. "हालांकि, भारत में आज तक ऐसा कोई मामले सामने नहीं आया है", कंपनी ने कहा.
More Related News
