होंडा इंडिया फाउंडेशन ने महामारी से लड़ने के लिए ₹ 6.5 करोड़ की प्रतिज्ञा की
NDTV India
भारत में सभी होंडा समूह की कंपनियों की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) शाखा होंडा इंडिया फाउंडेशन ने रु. 6.5 करोड़ की प्रतिज्ञा के साथ राज्य सरकारों के साथ काम करने की योजना बनाई है.
होंडा इंडिया फाउंडेशन ने हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में राज्य सरकारों को COVID-19 के ख़िलाफ लड़ाई में समर्थन देने के लिए रु 6.5 करोड़ के राहत उपायों की घोषणा की है. होंडा इंडिया फाउंडेशन भारत में सभी होंडा समूह कंपनियों की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) शाखा है, जिसमें होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, होंडा कार्स इंडिया, होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स, होंडा आरएंडडी इंडिया और होंडा एक्सेस इंडिया शामिल हैं. सहायता के हिस्से के रूप में, होंडा इंडिया फाउंडेशन अस्थायी COVID केयर आइसोलेशन सेंटर और ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाएगी.More Related News