
हॉस्पिटल में एक हेल्थ वर्कर ने किया कमाल का डांस, वीडियो देखकर लोगों ने कहा- दिल छू लेने वाला डांस
NDTV India
सोशल मीडिया (Socail Media) पर डांस का वीडियो (Viral video) हमेशा छाए रहता है. कोरोनाकाल (Coronavirus) में डांस के ज़रिए हमें ख़ुद को ख़ुश (Dance) रखने में बहुत मदद मिलती है.
सोशल मीडिया (Socail Media) पर डांस का वीडियो (Viral video) हमेशा छाए रहता है. कोरोनाकाल (Coronavirus) में डांस के ज़रिए हमें ख़ुद को ख़ुश (Dance) रखने में बहुत मदद मिलती है. सोशल मीडिया पर अकसर देखा गया है कि मरीज़ों (Patient) को बेहतरीन बनाने के लिए डॉक्टर और नर्स (Doctor dance) बेहतरीन डांस करते हैं, ताकि मरीज अपने ग़म को भूल कर ख़ुश रहे. आज भी एक ऐसा ही वीडियो ग़ज़ब तरीके से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको हंसी आएगी. वीडियो को देखने के बाद हरकोई तारीफ़ कर रहा है. इस वीडियो में एक स्वास्थ्यकर्मी का बेहतरीन डांस देखने को मिल रहा है.More Related News
