
हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक ने कोरोना से जूझने का अनुभव किया शेयर, डॉक्टर से कहा था- घर पर ही मरना पसंद करूंगी
ABP News
हॉलीवुड स्टार सलमा हायेक ने कोरोना वायरस से लड़ने के अपने अनुभवों को शेयर किया है और बताया है कि वायरस से उनकी स्थिति काफी खराब हो गई थी. डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल जाने के लिए कहा तो सलमा, डॉक्टर से कहा कि मैं घर पर मरना पसंद करूंगी. सलमा ने संक्रमण से रिकवर होने के बाद अप्रैल में फिर से शूटिंग शुरू की.
हॉलीवुड स्टार सलमा हायेक ने कोरोना वायरस से लड़ने के अपने अनुभवों को शेयर किया है और खुलासा किया है कि महामारी के शुरुआती दिनों में कोविड -19 से उनकी हालत काफी खबाब हो गई थी. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने इलाज और वायरस के प्रभाव के बारे में बात की. सलमा ने बताया कि “मेरे डॉक्टर ने मुझे अस्पताल जाने के लिए कहा था क्योंकि मेरी स्थिति काफी खराब हो गई थी. मैंने कहा, नहीं, धन्यवाद. मैं घर पर मरना पसंद करूंगी.'' उन्होंने आगे खुलासा किया कि वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी रही थीं और अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई हैं. उनमें पहले जैसी एनर्जी वापस नहीं आ पाई है. अप्रैल में फिर से शुरू की शूटिंगसलमा हायेक इस साल अप्रैल में काम पर लौट आईं और रिडले स्कॉट की हाउस ऑफ गुच्ची की शूटिंग की. इसमें वह लैरवॉयंट के रोल में नजर आती हैं. उन्होंने यह भी शेयर किया कि कैसे वह अभी भी स्ट्रेस का सामना नहीं कर पा रही हैं. सलमा ने कहा, “यह आसान था. वापस आने के लिए यह एकदम परफेक्ट जॉब थी. मैंने एक पॉइंट जूम करना शुरू कर दिया था, लेकिन मैं ज्यादा काम नहीं कर पाती, क्योंकि मैं बहुत थक जाती थी.” सलमा के अनुसार, उन्हें पहले जैसी एनर्जी अभी फील नहीं हो रही. सलमा वर्तमान में हिटमैनस वाइफ्स बॉडीगार्ड (Hitman’s Wife’s Bodyguard) के रिलीज होने का इंतजार कर रही है जिसमें रयान रेनॉल्ड्स और सैमुअल एल जैक्सन भी हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस से कई हॉलीवुड और स्टार संक्रमित हो चुके हैं.More Related News
