
हैरतअंगेज: एक महिला ने एक साथ 9 बच्चों को दिया जन्म ........
Zee News
माली के डॉक्टरों ने पहले सात बच्चे होनी की बात कही थी. उसके बाद डॉक्टरों के मशवरे पर ही हुकूमत ने हलीमा सिसे को मोरक्को भेजने का इंतज़ाम किया था.
रबात: माली की 25 साल की महिला हलीमा सिसे ने मोरक्को के एक अस्पताल में एक साथ नौ बच्चों को जन्म दिया है. माली हुकूमत ने मुल्क में बेहतर हेल्थ सहुलियात ना होने की वजह से उस महिला को मोरक्को भेजने का इंतज़ाम किया था. माली के वज़राते सेहत ने बयान जारी करके कहा कि खास मेडिकल देखभाल के लिए हलीमा सिसे को मोरक्को भेजा गया था जहां मंगलवार को सर्जरी के जरिए से उसने अपने बच्चों को जन्म दिया. माली के वज़ीरे सेहत ने कहा है कि मां और सारे बच्चे (पांच लड़कियां और चार लड़के सेहतमंद हैं.More Related News
