हुस्क्वर्ना वेक्टर इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट से पर्दा हटा
NDTV India
Vektorr इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट से इस बात का अंदाजा मिलता है कि इसके मेड-इन-इंडिया प्रोडक्शन मॉडल से क्या उम्मीद की जानी चाहिए.
हुस्क्वर्ना ने अपने Vektorr इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट का खुलासा किया है, जिससे यह अंदाजा लग जाता है कि भविष्य में इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसा दिखेगा. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि, हुस्क्वर्ना वेक्टर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आधारित हो सकता है. Vektorr को कंपनी की बढ़ती EV रेंज के हिस्से के रूप में पेश किया जाएगा, जिसकी शुरुआत कुछ दिनों पहले ही E-Pilen के साथ हुई थी. Vektorr शहरी इस्तेमाल के लिए स्वीडिश ब्रांड की शुरुआत का प्रतीक है. Vektorr को एक जानी पहचानी हुस्वर्ना डिज़ाइन मिलती है, जिसमें एक गोल एलईडी हेडलाइट शामिल है जो Svartpilen और Vitpilen मॉडलों जैसी है.More Related News