हीरो XPulse 200 4 वॉल्व के बारे में 5 ख़ास बातें
NDTV India
हीरो XPulse 200 4 वॉल्व के इंजन को अपडेट किया गया है जिसमें चार-वाल्व हेड, बदली हुई गियरिंग और अन्य मामूली कॉस्मेटिक बदलाव शामिल है
हीरो XPulse 200 4 वॉल्व अब छोटे, लेकिन महत्वपूर्ण बदलावों के साथ बेहतर हो गई है जो इसके नई पीढ़ी के टैग को सही ठहराते हैं. सबसे प्रमुख परिवर्तन इंजन में हुआ है, जिसमें 199.6 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन में फोर-वॉल्व हेड मिलता है, जिसमें थोड़ा अधिक पावर और टॉर्क बढ़ गया है. अन्य छोटे बदलाव भी हैं, सभी का उद्देश्य हीरो मोटोकॉर्प की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक को बेहतर लाइटिंग, कॉस्मेटिक बदलाव के साथ-साथ बदली हुई गियरिंग में सुधार करना है. हीरो XPulse 200 4 वॉल्व की 5 ख़ास बातों पर एक नज़र डालें.
More Related News