
हीरो लेक्ट्रो ने नई H3 और H5 ई-साइकिलों को लॉन्च किया
NDTV India
हीरो लेक्ट्रो ने भारत में GEMTEC संचालित मॉडल-H3 और H5 लॉन्च करने की घोषणा की.
हीरो साइकिल्स लिमिटेड के ई-साइकिल ब्रांड, हीरो लेक्ट्रो ने आज दो GEMTEC संचालित मॉडल-H3 और H5 लॉन्च करने की घोषणा की, जिसकी कीमत रु.27,499 और रु. 28,499 तय की गई है, नई ई-साइकिल एक आकर्षक मूल्य बिंदु पर सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स प्रदान करती हैं. H3 "ब्लिसफुल ब्लैक-ग्रीन" और "ब्लेजिंग ब्लैक-रेड" में आती है, जबकि H5 "ग्रोवी ग्रीन" और "ग्लोरियस ग्रे" में आती है.
More Related News
