
हिमेश रेशमिया के 'मूड्स विद मेलोडीज' में दिखेंगी नई प्रतिभाएं, 23 जून को रिलीज होगा 'तेरे बगैर' सॉन्ग
NDTV India
रेशमिया ने अपने अगले एल्बम मूड्स विद मेलोडीज के वॉल्यूम 1के रिलीज की भी घोषणा की है, जो हम सभी के उत्साहित होने का एक और वजह है.
हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) अपने म्यूजिक लेबल 'हिमेश रेशमिया मेलोडीज' के हाल में हुए लॉन्च और एल्बम 'सुरूर 2021' के टाइटल ट्रैक के कारण काफी चर्चा में हैं. इस गाने ने रिलीज होने के कुछ दिनों के भीतर 50 मिलियन व्यूज और 5 मिलियन स्ट्रीम हासिल कर लिए हैं, जो बेशक जश्न मनाने की एक मजबूत वजह है. रॉकस्टार संगीतकार-गायक रेशमिया ने अपने अगले एल्बम 'मूड्स विद मेलोडीज' के वॉल्यूम 1के रिलीज की भी घोषणा की है, जो हम सभी के उत्साहित होने का एक और वजह है. दूसरे एल्बम में गायक पवनदीप और अरुणिता को लॉन्च किया जाएगा, जो इंडियन आइडल कॉन्टेस्टेंट हैं और उनका गीत 23 जून को लॉन्च होगा. हिमेश ने गाने का टीजर पोस्टर जारी कर दिया है और निश्चित ही इसने हमारी दिलचस्पी को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है.More Related News
