
हिमाचल: केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया 6155 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण
NDTV India
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को इस वर्ष 15 हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं प्रदान की जाएंगी. उन्होंने कहा कि 40 किमी लम्बी लेफ्ट बैंक मनाली सड़क की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को अति शीघ्र तैयार कर ली जाएगी.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कुल्लू जिला के मनाली से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के लिए 6155 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया और आधारशिला रखी. राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस मौके पर उपस्थित थे.इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने 1303 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 39.14 किलोमीटर लंबे एनएच-22 (नया एनएच-05) के परवाणु-सोलन सेक्शन के फोर लेन का भी लोकार्पण किया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश वास्तव में देश का सबसे सुन्दर राज्य है. किसी भी देश के समग्र विकास के लिए सड़कें अतिआवश्यक होती हैं. पर्यटन राज्य होने के कारण हिमाचल में पर्यटन विकास के लिए भी सड़कें बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि आगामी दो वर्षों में दिल्ली से कुल्लू तक यात्रा समय घटकर सात घंटे रह जाएगा, जिससे प्रदेश में पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा.More Related News
