हिंदू राष्ट्रवाद भारत को तोड़ सकता है, पर देश एक दिन इसका विरोध करेगाः अरुंधति रॉय
The Wire
द वायर के लिए करण थापर को दिए साक्षात्कार में अरुंधति रॉय ने कहा कि देश की मौजूदा स्थिति बहुत ही निराशाजनक है लेकिन मुझे भारत के लोगों पर भरोसा है और उम्मीद है कि देश एक दिन इस अंधेरी सुरंग से बाहर निकलेगा.
नई दिल्लीः बुकर पुरस्कार विजेता लेखक अरुंधति रॉय का कहना है कि हिंदू राष्ट्रवाद भारत को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ सकता है, जैसा पहले युगोस्लाविया और रूस के साथ हुआ लेकिन आखिरकार भारत के लोग नरेंद्र मोदी और भाजपा के फासीवाद का विरोध करेंगे.
द वायर के लिए करण थापर को दिए साक्षात्कार में अरुंधति रॉय ने कहा कि देश की मौजूदा स्थिति बहुत ही निराशाजनक है लेकिन उनका मानना है कि ऐसे संकेत है कि भारत के लोग उस खाई से बाहर निकल रहे हैं, जिसमें वे गिरे थे.
उन्होंने कहा कि मुझे भारत के लोगों पर भरोसा है और उम्मीद है कि देश एक दिन इस अंधेरी सुरंग से बाहर निकलेगा.
रॉय ने हिंदू राष्ट्रवाद के भारत पर प्रभाव की तुलना बिसलरी की बोतल में किसी महासागर को भरने के प्रयास से की.