
हिंदी पत्रकारिता दिवस 2021: 195 साल पहले शुरू हुआ था हिंदी का पहला अखबार, जानें उससे जुड़े रोचक तथ्य
ABP News
30 मई के दिन भारत में हिंदी पत्रकारिता की नींव पड़ी थी. 30 मई 1926 को उदन्त मार्तण्ड नाम से पहला हिंदी भाषा का अखबार का प्रकाशित हुआ. तब से 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है. आर्थिक समस्याओं के चलते 4 दिसंबर 1827 को उदन्त मार्तण्ड बंद हो गया.
नई दिल्लीः हिंदी पत्रकारिता में 30 मई के दिन का विशेष महत्व है. इसी दिन आधुनिक भारत में हिंदी पत्रकारिता की नींव पड़ी थी. 30 मई 1926 को उदन्त मार्तण्ड नाम से पहला हिंदी भाषा का अखबार का प्रकाशित हुआ था. तब से 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अखबार के पहले प्रकाशक और संपादक पंडित जुगल किशोर शुक्ल थे. आज हिंदी पत्रकारिता के 195 साल पूरे हो गए हैं. बंगाल में उस समय अंग्रेजी, फारसी और बांग्ला में दूसरे अखबार प्रकाशित हो रहे थे लेकिन हिंदी में किसी अखबार का प्रकाशन नहीं हो रहा था. ऐसे समय में पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने कलकत्ता से उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन शुरू किया. साप्ताहिक अखबार के तौर पर इसका प्रकाशन शुरू हुआ.More Related News
