)
'हिंदी-चीनी भाई-भाई' के दौर से 1962 की कड़वाहट और SCO मीटिंग तक, जानें भारत-चीन के जटिल रिश्ते की पूरी कहानी
Zee News
PM Modi SCO Summit China: जब भी विश्व पटल पर किसी बड़े मंच पर भारत और चीन के नेताओं की मुलाकात होती है, तो दुनिया की नजरें इन दोनों देशों के जटिल और बहुआयामी रिश्तों पर टिक जाती हैं.
India China relations history: भारत-चीन का रिश्ता उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. वर्तमान में, बदलते दुनिया के राजनीतिक समीकरण को देखते हुए, दोनों देशों के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं. एक तरफ, दोनों देश दुनिया की सबसे बड़ी उभरती अर्थव्यवस्थाएं हैं. वहीं दूसरी तरफ, उनके बीच सीमा विवाद और ऐतिहासिक अविश्वास की एक लंबी दीवार है. एक समय था जब 'हिंदी-चीनी भाई-भाई' का नारा दोनों देशों की सड़कों पर गूंजता था. लेकिन 1962 के सीमा युद्ध ने उस विश्वास की नींव को हिला दिया. यह युद्ध केवल एक सैन्य टकराव नहीं था, बल्कि इसने दोनों देशों के बीच की दोस्ती को भी हमेशा के लिए खत्म कर दिया. इस पूरी कहानी को समझने के लिए हमें इतिहास के पन्नों को पलटना होगा.
