हाथरस कांड का एक साल : प्रियंका गांधी वाड्रा का योगी आदित्यनाथ पर वार - "UP के CM महिला-विरोधी सोच के अगुआ"
NDTV India
14 सितंबर को यूपी के हाथरस के एक गांव में दलित लड़की के साथ कुछ लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया था और बर्बरता की थी. कथित तौर पर गैंगरेप और प्रताड़ना की शिकार हुई 20 साल की पीड़िता की बाद में दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई थी
UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहुचर्चित हाथरस कांड (Hathras Case) को बुधवार को एक साल हो गया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने इस घटना को लेकर सिलसिलेवार ट्वीट किए है जिसमें यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार को महिला विरोधी सोच रखने के लिएआड़े हाथ लिया गया है. प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज से एक साल पहले हाथरस में रेप की भयावह घटना घटी थी और उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवार को न्याय व सुरक्षा देने की बजाय धमकियां दीं थीं और उनसे बेटी के ससम्मान अंतिम संस्कार का हक भी छीन लिया था.' उन्होंने आगे लिखा-सरकार के अधिकारियों व भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने बयान देकर "बलात्कार" न होने जैसी बातें कही थीं व पूरी सरकारी मशीनरी की ऊर्जा, पीड़िता का चरित्र हनन करने में खर्च की गई थी.