
हाजीपुरः HDFC बैंक लूटकांड में अब पति-पत्नी पकड़े गए, अभी तक 11 लोगों को किया गया गिरफ्तार
ABP News
हाजीपुर में एचडीएफसी बैंक को बीते 10 जून की सुबह लूटने के लिए पांच की संख्या में अपराधी आए थे. उसमें से अभी तक केवल तीन की ही गिरफ्तारी हो सकी है. दो अन्य की तलाश पुलिस कर रही है.
हाजीपुर: बीते 10 जून को हाजीपुर में एचडीएफसी बैंक से हुई एक करोड़ 19 लाख रुपये की लूट मामले में सोमवार को पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मास्टरमाइंड समेत कुल 11 लोगों को पकड़ा जा चुका है. लूटे गए रुपये में से एक करोड़ दो लाख 72 हजार भी अब तक बरामद किए जा चुके हैं. इस मामले में सोमवार को जानकारी देते हुए एसपी मनीष ने कहा कि मुकेश राम को मुजफ्फरपुर से 10 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है जबकि एक महिला को वैशाली से चार लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों पति-पत्नी हैं. इनके पास से जो पैसे बरामद किए गए हैं उनमें एचडीएफसी से लूटे गए रुपये के अलावा अन्य जगहों से हुई लूट के पैसे भी शामिल हैं.More Related News
