)
हाई-G फाइटर जेट्स की पहली पसंद बन गए कार्बन फाइबर; कम्पोजिट्स की गुप्त शक्ति विमानों को बना देती शेर
Zee News
carbon fiber composites: दुनिया में आज के समय कई एडवांस फाइटर जेट्स मौजूद हैं. लड़ाकू विमानों को जंग और सेना की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया जाता है. आज के समय कुछ फाइटर जेट्स ऐसे हैं जिनमें पारंपरिक धातुओं की पर सबसे ज्यादा कार्बन फाइबर कम्पोजिट्स का इस्तेमाल किया गया है.
carbon fiber composites: फाइटर जेट्स को बनाने में कई तरह के मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है. आज के समय में कई फाइटर जेट्स में कार्बन फाइबर कम्पोजिट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. कार्बन फाइबर कम्पोजिट्स फाइटर जेट की उम्र बढ़ाने के साथ सुरक्षा और भरोसे को भी काफी ज्यादा बढ़ा देते हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि हाई-G फाइटर जेट्स की कार्बन फाइबर कम्पोजिट्स पहली पसंद क्यों बन गए हैं. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें .
