
हवस में होश खो बैठी स्कूल टीचर, अपने स्टूडेंट को ही बनाया 'शिकार'; कोर्ट ने सुनाई सजा
Zee News
मामले की सुनवाई ब्राइटन क्राउन कोर्ट में चल रही थी. कोर्ट ने लेडी टीचर हुसैन को बच्चे के यौन शोषण (Sexual Harrasment) के आरोप में 5 साल और चार महीने की जेल की सजा सुनाई है.
नई दिल्ली: गुरु और शिष्य का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है लेकिन अमेरिका की एक लेडी टीचर ने इस रिश्ते को शर्मसार कर दिया. ब्रिटेन के Horsham, West Sussex की रहने वाली 25 साल की टीचर ने 14 साल के नाबालिग स्टूडेंट को ऐसा जाल में फंसाया कि उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. अब टीचर को जेल की हवा खानी पड़ेगी.
आरोपी लेडी टीचर की जब ये करतूत उजागर हुई तो उसके खिलाफ नाबालिग से यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया. उसने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि नाबालिग को अपने प्यार के जाल में फंसकार कई बार उसने कार में ही फिजिकल रिलेशन बनाए. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी टीचर स्टूडेंट को ब्लैकमेल भी कर रही थी. डेली स्टार में छपि रिपोर्ट के मुताबिक पूरी घटना ब्रिटेन के Horsham, West Sussex के एक स्कूल की है, जहां 25 वर्षीय टीचर फतिना हुसैन काम करती थी.
