
हर लड़की को सुनने पड़ते हैं पड़ोस की आंटियों के ये बेतुके सवाल
ABP News
Unmarried Girl Situation: आज हम आपको बताएंगे कि वो कौन से सवाल हैं, जो अधिकतर हर टीनेजर लड़की को अपनी पड़ोस वाली आंटी से सुनने पड़ते हैं.
Unmarried Girl Situation : कहावत है कि बेटी अपने घर की बोझ नहीं होती है. हालांकि, वह जैसे ही सयानी होती है, पड़ोसियों के नजरों में खटकने लगती है. 25 साल की उम्र की पार हुई नहीं कि मानो हर लड़की सीधे पड़ोस वाली आंटियों के निशाने पर आ जाती है. जी हां, घर से निकलते-बढ़ते हर समय उनकी जुबान पर एक ही सवाल रहता है कि बेटी ''शादी कब कर रही हो.'' हालांकि, अब उन्हें ये कौन बताए कि शादी करके किसी के घर को संभालना हमारा काम है न कि उनका. लेकिन उन्हें तो हर वक्त बस हमारी शादी की चिंता लगी रहती है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे वो कौन से सवाल हैं, जो अधिकतर हर टीनेजर लड़की को अपनी पड़ोस वाली आंटी से सुनने पड़ते हैं.
कब करोगी बेटी की शादी यदि आप 25 साल की उम्र में आने के बाद भी अविवाहित हैं, तो पड़ोस वाली आंटी एक महीने में आपसे कम से कम 10 बार ये सवाल तो पूछ ही लेती होंगी कि ‘शादी कब कर रही हो बेटी.’ हालांकि इस शादी से उनका कुछ लेना देना नहीं है फिर भी वह इस तरह के सवाल पूछ कर सामने वालों को शर्मिंदा करती है.
