
हरियाणा सरकार की नई ट्यूबवेल कनेक्शन निती की सुरजेवाला ने की निंदा
ABP News
हरियाणा में कांग्रेस ने नई ट्यूबवेल कनेक्शन नीति को लेकर खट्टर सरकार का कड़ा विरोध किया है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नई ट्यूबवेल कनेक्शन नीति की निंदा करते हुए खट्टर सरकार को तुगलकी सरकार तक कह डाला है.
चंडीगढ़ः हरियाणा में कांग्रेस ने बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन की सरकार की नई ट्यूबवेल कनेक्शन नीति को लेकर निशाना साधा है. राज्य में नहर क्षेत्र के आस पास के इलाकों वाले किसानों को नया ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने पर प्रतिबंध लगाए जाने पर कांग्रेस ने खट्टर सरकार की निंदा की है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार की नई ट्यूबवेल कनेक्शन नीति की मंगलवार को निंदा की और आरोप लगाया कि इसका लक्ष्य राज्य के किसानों को नए कनेक्शन नहीं देना है. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि एक मई को घोषित नीति के तहत ‘नहर कमान क्षेत्र’ में पड़ने वाली जमीन के किसानों को नए ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने पर ‘‘प्रतिबंध’’ लगाया गया है, जिससे उत्तरी और दक्षिणी हरियाणा के किसानों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.More Related News
