हरियाणवी डांसर ने स्टेज पर किए इतने बोल्ड इशारे, सीटियों और तालियों से गूंज उठा माहौल
Zee News
प्रियंका (Priyanka Choudhary) के इस वायरल वीडियो में भी वह स्टेज पर बोल्ड इशारे करती दिखाई पड़ रही हैं.
नई दिल्ली: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के बाद स्टेज पर आग लगाने वाली डांसर्स में प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) का नाम सबसे पहले लिया जाता है. प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) की कद काठी भी सपना (Sapna Choudhary) की तरह अच्छी खासी है लेकिन वह स्टेज पर डांस करते वक्त काफी बोल्ड हो जाने के लिए मशहूर हैं. सपना (Sapna Choudhary) ने जहां स्टेज से लेकर टीवी और बड़े पर्दे तक का सफर तय किया था वहीं वहीं प्रियंका (Priyanka Choudhary) अभी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं. प्रियंका की अदाओं पर दिल हारे फैंस प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) के डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. स्टेज शोज में उनका कुर्ती पहनकर ठुमके लगाना काफी डिमांड में रहता है. प्रियंका (Priyanka Choudhary) के इस वायरल वीडियो में भी वह स्टेज पर बोल्ड इशारे करती दिखाई पड़ रही हैं. उनके इस अंदाज पर जहां फैंस बेहिसाब प्यार लुटा रहे हैं वहीं कुछ लोग इस वीडियो को देखकर भड़क भी रहे हैं.More Related News