
हरनाज़ संधू – वो सवाल और जवाब जिन्होंने मिस यूनिवर्स का दिलाया ताज
BBC
भारत की हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीत लिया है. 21 सालों के बाद भारत की किसी प्रतियोगी को यह ख़िताब मिला है.
भारत की हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीत लिया है. मिस यूनिवर्स का ताज भारत की झोली में 21 सालों के बाद आया है.
आख़िरी बार साल 2000 में लारा दत्ता ने इस ख़िताब को जीता था और उसी साल हरनाज़ संधू का जन्म हुआ था.
इसराइल के एलात में 70वीं मिस यूनिवर्स 2021 की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें हरनाज़ संधू भारत का नेतृत्व कर रही थीं.
पंजाब की रहने वाली 21 वर्षीय हरनाज़ संधू ने पराग्वे की नादिया फ़रेरा और दक्षिण अफ़्रीका की ललेला मसवाने को पछाड़कर इस ख़िताब पर क़ब्ज़ा जमाया.
2020 की मिस यूनिवर्स विजेता मेक्सिको की आंद्रेया मेज़ा ने हरनाज़ संधू को ताज पहनाया.
More Related News
