)
हफ्ते में 1 बार खुलकर बहाएं आंसू, यह वेबसाइट दे रही रोने का न्यौता
Zee News
'डेली मेल' की एक खबर के मुताबिक cryonceaweek.com नाम की एक वेबसाइट लोगों को खुलकर रोने के लिए इनविटेशन दे रही है. इसमें लोगों को बुरी तरह रुलाने वाली वीडियो दिखाई जाएंगी.
नई दिल्ली: हमारा जीवन कई तरह के उतार-चढ़ाव से भरा होता है. ङी हम खूब खुश रहते हैं तो कभी हमारा लिए एक दिन भी गुजारा करना मुश्किल हो जाता है. उतार-चढ़ाव के बीच व्यक्ति का हंसना-रोना भी चलता ही रहता है. जिस तरह गमारी सेहत के लिए खुलकर हंसना अच्छा माना जाता है तो वहीं खुलकर रोना भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वेबसाइट चर्चा में है.
More Related News
