)
हद में रहे दुश्मन, भारत की सीमा में घुसते ही ये सिस्टम खोल देगा पोल, नहीं काम आएंगे फाइटर जेट या ड्रोन
Zee News
Indian Defence Ministry Big deal: भारत सरकार इंडियन आर्मी के लिए फायर कंट्रोल रडारों पर ध्यान दे रही है, जिसे जल्द खरीदकर सेना को दिया जाएगा. इसकी डील हो गई है.
India's Air Defence Fire Control Radars: रक्षा मंत्रालय (MoD) ने भारतीय सेना के लिए एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडारों (Air Defence Fire Control Radars) की खरीद हेतु भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के साथ लगभग 2,000 करोड़ रुपये के एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. यह अनुबंध खरीद (भारतीय-स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित) श्रेणी के अंतर्गत है.
More Related News


