
स्त्री में हों Chanakya Niti में बताए गए ये गुण, तो भाग्यशाली होते हैं इनके Husband
Zee News
संस्कारी महिला घर को स्वर्ग बना देती है. उसके अच्छे गुण न केवल बच्चों को संस्कारी बनाते हैं, बल्कि पति की जिंदगी को भी शानदार बना देते हैं.
नई दिल्ली: कहते हैं कि हर सफल व्यक्ति (Successful Person) के पीछे औरत का हाथ होता है. चाणक्य नीति (Chanakya Niti) भी ऐसा ही कुछ कहती है. आचार्य चाणक्य के मुताबिक यदि पत्नी में कुछ खास गुण हों तो मान लीजिए कि उसका पति (Husband) बहुत ही भाग्यशाली है. इससे न केवल पति-पत्नी दोनों का रिश्ता अच्छा रहता है, बल्कि पूरा परिवार ही सुख से रहता है. जानते हैं कि आचार्य चाणक्य के अनुसार स्त्री के वे खास गुण कौन से हैं. संतुष्ट रहने वाली स्त्री- कई लोगों में एक-दूसरे की चीजों को देखकर उसे किसी भी स्थिति में पाने की लालसा होती है. कई महिलाओं (Women) में भी यह आदत होती है और इस चक्कर में वे खासी फिजूलखर्ची भी कर देती हैं. चाणक्य नीति के अनुसार ऐसी स्त्री जो संतोष रखने वाली हो उनका दांपत्य जीवन हमेशा खुशहाल रहता है.More Related News
