
स्विच बाइक ने नई Lite XE इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की, कीमत ₹ 74,999 से शुरु
NDTV India
स्विच बाइक ने नई लाइट एक्सई इलेक्ट्रिक साइकिल से पर्दा उठाया. नई रेंज की कीमतें ₹74,999 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं.
एक भारतीय प्रीमियम इलेक्ट्रिक साइकिल ब्रांड, स्विच बाइक ने फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल की एक नई रेंज लॉन्च की है. बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक साइकिल, लाइट एक्सई, 80 किमी तक की रेंज के साथ आती है और इसका फ्रेम एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमिनियम से बना है, जो हल्की मजबूती प्रदान करता है. हैंडलबार, सीट और सस्पेंशन को भी एडजस्ट किया जा सकता है. इसमें 36 V. 10.4 aH बैटरी के साथ 36 V, 250-वाट मोटर मिलती है. इलेक्ट्रिक साइकिल में 7-स्पीड शिमैनो गियर सिस्टम के साथ एक डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले और पेडल असिस्ट सिस्टम (PAS) के लिए 5 मोड भी मिलते हैं.
More Related News
