
स्वास्थ्य मंत्रालय की नई पहल, देश के बड़े प्राइवेट अस्पताल भी खोल सकेंगे मेडिकल कॉलेज
Zee News
स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में मेडिकल की पढ़ाई करने वालों के लिए बेहतर पहल की है. देश के बड़े निजी हॉस्पिटल्स के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हाल ही में मीटिंग की है. इसमें क्या कुछ खास रहा, इस रिपोर्ट में जानिए...
नई दिल्ली: भारत में मेडिकल की पढ़ाई के लिए सीटों की मारामारी को खत्म करने के लिए देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई कोशिश शुरू की है. देश के बड़े निजी हॉस्पिटल्स के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हाल ही में मीटिंग की है. इस मीटिंग में देश 62 अस्पतालों ने हिस्सा लिया.
बाहर जाने को मजबूर हो जाते हैं मेडिकल के स्टूडेंट्स देश से कई स्टूडेंट्स सरकारी मेडिकल कालेज में सीटें ना मिलने और प्राइवेट मेडिकल कालेज की ज्यादा फीस या वहां पढ़ाई का अच्छा इंतजाम ना होने की वजह से हर वर्ष बाहर जाने को मजबूर हो जाते हैं. लिहाजा देश में ही किफायती रेट्स पर मेडिकल की पढ़ाई हो सके, इसके लिए प्राइवेट अस्पतालों से रिक्वेस्ट की जा रही है.
