स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, हवा से लेकर जमीन तक पुलिस की निगरानी
ABP News
लाल किले की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बल जैसे बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ आदि के साथ साथ एनएसजी कमांडो और एसपीजी के जवान भी तैनात रहेंगे.
Independence Day Celebration: स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस मुस्तैदी से तैनात है और हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. दरअसल, 15 अगस्त को लेकर दिल्ली पुलिस को अलग-अलग तरह के इनपुट मिले हैं. पुलिस हवा से लेकर जमीन तक हर खतरे से निपटने को तैयार है. आज दोपहर से ही लाल किला के आसपास की मार्केट और दफ्तरों को सुरक्षा के लिहाज से सील कर दिया गया है. वहीं व्यस्तम बाजारों की सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर लाल किले पर न केवल भारी संख्या में पुलिस, अर्ध सैनिक बल व सेना के जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही लाल किला के इर्द-गिर्द स्थित इमारतों पर पुलिस के स्नाइपर्स को तैनात किया जाएगा, जिसके लिए मचान बनाई गईं हैं. निगरानी के लिए लगभग 300 की संख्या में सीसीटीवी कैमरे व 9 एन्टी ड्रोन राडार भी तैनात किए गए हैं. लाल किला की सुरक्षा में लगभग 5 हजार जवान तैनात रहेंगे. साथ ही एन्टी एयरक्राफ्ट गन भी लगायीं गयीं हैं.More Related News