
स्टीलबर्ड ने भारत में लॉन्च किए ब्रैट रेंज के हेलमेट, कीमत ₹ 5,149
NDTV India
स्टीलबर्ड इंडिया ने 'ब्रैट’ नामक हेलमेट की इस नई रेंज लॉन्च को एक अमेरिकी कंपनी Blauer के सहयोग से बनाया गया है, जो सवारों को सुरक्षित रखने वाले सामान बनाती है.
स्टीलबर्ड इंडिया ने 'ब्रैट' नामक हेलमेट की एक नई सीरीज़ लॉन्च की है जिसकी कीमत रु 5,149 रखी गई है. ब्रैट 'हेलमेट का निर्माण अमेरिका की कंपनी ब्लौअर के सहयोग से किया गया, जो सवारों को सुरक्षित रखने वाले सामान बनाती है. ब्रैट हेलमेट भारत के आईएसआई मानकों के साथ यूरोपीय ईसीई 22.05 मानदंडों को पूरा करते हैं. हेलमेट का निर्माण उच्च-प्रभाव वाले थर्मोप्लास्टिक शेल के साथ किया गया है जो दुर्घटना की स्थिति में अच्छी सुरक्षा देता है. अंदर का पैड रीच कपड़े के साथ बनाया गया है लंबी सवारी के दौरान सवार को ज़्यादा आराम देने मे मदद रखता है. यह हाइपोएलर्जेनिक भी है और आसानी से खुल जाता है.More Related News
