
स्कोडा ऑटो इंडिया ने सेल्स और सर्विस नेटवर्क का 205 आउटलेट्स तक विस्तार किया
NDTV India
दिसंबर 2021 में, स्कोडा के 117 शहरों में भारत में लगभग 175 टचप्वाइंट थे और पिछले छह महीनों में कंपनी ने अपने नेटवर्क में 30 से अधिक आउटलेट जोड़े हैं. कंपनी अब 2022 के अंत तक 250 टचप्वाइंट्स को लक्षित कर रही है.
स्कोडा ऑटो इंडिया ने 123 शहरों में अपने कुल ग्राहक टचप्वाइंट को 205 से अधिक आउटलेट्स तक विस्तारित करने की घोषणा की है. कार निर्माता का कहना है कि दिसंबर 2021 में भारत में उसके 175 टचप्वाइंट हैं और पिछले छह महीनों में कंपनी ने 30 से अधिक आउटलेट जोड़े हैं. हालाँकि, हम आपको बता दें कि ये केवल बड़े डीलरशिप नहीं हैं, बल्कि इसमें स्कोडा की कम लागत वाली बिक्री और सर्विस टचप्वाइंट भी शामिल हैं, जिन्हें कंपनी व्यापक नेटवर्क के लिए टियर 2 और टियर 3 शहरों में लॉन्च कर रही है. पारंपरिक डीलरशिप की तुलना में, ये छोटे आउटलेट 2- या 3-कार शोरूम हैं जिनमें 2-बे वर्कशॉप हैं.
