
स्कूल गर्ल की तरह बनाईं दो चोटियां, फिर बिकिनी पहनकर पूल में उतर गईं मोनालिसा
Zee News
वर्क फ्रंट की बात करें तो मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी फिल्मों में काफी ज्यादा पॉपुलर रही हैं. उन्होंने लंबे वक्त तक दर्शकों का मनोरंजन किया है.
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने अपनी मालदीव वैकेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. इन फोटोज में मोनालिसा (Monalisa) समंदर किनारे पूल पर बैठी एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. मोनालिसा (Monalisa) इन तस्वीरों में ब्लू बिकिनी पहनकर बोल्ड अंदाज में तस्वीरें खिंचवाती दिखाई पड़ रही हैं.
पूल में फ्लॉन्ट कर रही ब्लू बिकिनी एक्ट्रेस ने दो चोटियां बनाई हैं और समंदर किनारे इस इनफिनिटी पूल में एक्ट्रेस हुस्न के जलवे दिखाती नजर आ रही हैं. कुछ ही घंटों में बेहिसाब फैन्स ने इन तस्वीरों को लाइक और शेयर किया है. तस्वीरों में मोनालिसा (Monalisa) के पीछे नीला समंदर और काले बादल दिखाई पड़ रहे हैं. इसके अलावा फोटोज में समंदर किनारे बने रिजॉर्ट भी साफ देखे जा सकते हैं.
