
सोशल मीडिया के नए नियमों पर हंगामा क्यों?
BBC
फ़ेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप, ये ऐसे सोशल मीडिया ऐप हैं जो हमारे जीवन में शायद उसी तरह शामिल हो गए हैं जैसे रोटी, कपड़ा और मकान.
फ़ेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप, ये ऐसे सोशल मीडिया ऐप हैं जो हमारे जीवन में शायद उसी तरह शामिल हो गए हैं जैसे रोटी, कपड़ा और मकान. लेकिन बीते कुछ दिनों से ऐसी अटकलें ज़ोर पकड़ रही हैं कि ये ऐप भारत में जल्दी ही बंद हो सकते हैं. बीती 25 मई को तो अटकलों का बाज़ार इतना गर्म था कि जिस ट्विटर के आधी रात से भारत में बंद होने बातें हो रही थीं, उसी पर यह मुद्दा टॉप ट्रेंड बना हुआ था. आखिर इन अटकलों की वजह क्या है? भारत सरकार के कौन से दिशा-निर्देश हैं जिनसे इन सोशल मीडिया साइट्स को दिक्कत है? आइए, इन सभी पहलुओं को अच्छे और आसान तरीके से समझते हैं. वीडियोः विदित मेहरा और देवाशीष कुमार (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News
