
सोने का भाव 95 रुपये बढ़कर 48,015 हुआ, चांदी भी 154 रुपये चढ़ी
NDTV India
वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं में तेजी का रुख और रुपये में गिरावट आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 95 रुपये से बढ़कर 48,015 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. पिछले सत्र में इसका बंद भाव 47,920 रुपए प्रति दस ग्राम था. चांदी भी इस दौरान 154 रुपये की तेजी के साथ 70,998 रुपये प्रति किलो हो गई जो पिछले कारोबारी सत्र में 70,844 रुपये प्रति किलो पर बंद इुई थी.
वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं में तेजी का रुख और रुपये में गिरावट आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 95 रुपये से बढ़कर 48,015 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. पिछले सत्र में इसका बंद भाव 47,920 रुपए प्रति दस ग्राम था. चांदी भी इस दौरान 154 रुपये की तेजी के साथ 70,998 रुपये प्रति किलो हो गई जो पिछले कारोबारी सत्र में 70,844 रुपये प्रति किलो पर बंद इुई थी.More Related News
