
सोनू सूद से शख्स ने गर्लफ्रेंड के लिए मांगा iphone, एक्टर बोले- 'अगर फोन दिया तो...'
NDTV India
सोनू सूद ने बीते दिन एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पूछा कि और कोई सेवा हो तो बताइए. इसी ट्वीट पर एक शख्स ने लिखा: भाई मेरी गर्लफ्रेंड आईफोन मांग रही है, उसका कुछ हो सकता है क्या?
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद जरुरतमंद लोगों की मदद करने को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्हें रोजोना हजारों की संख्या में लोगों के रिक्वेस्ट आते हैं. लोगों की रिक्वेस्ट पर सोनू सूद संज्ञान लेते हैं और जितना हो सके उनकी मदद करते हैं. हालांकि कभी-कभी एक्टर के पास ऐसी भी डिमांड आ जाती है, जिसके कारण वो सोच में पड़ जाते हैं. लेकिन रिप्लाई करने से पीछे नहीं हटते. सोनू सूद को टैग कर हाल ही में एक शख्स ने अजीबो-गरीब मांग कर दी. दरअसल शख्स ने एक्टर से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए आईफोन की मांग कर दी. शख्स के ट्वीट पर सोनू सूद से सॉलिड जवाब दिया है.More Related News
