
सोनिया गांधी के एतराज़ और संसद में हंगामे के बाद सीबीएसई ने हटाया ये सवाल
BBC
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में पूछे गए एक प्रश्न को लेकर संसद में सवाल उठाया. आलोचना के बाद सीबीएसई ने सवाल को हटाने के आदेश दिए हैं.
संसद में सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE द्वारा दसवीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में पूछे गए एक सवाल का मुद्दा उठा.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अंग्रेजी के प्रश्नन-पत्र में आए पैसेज को महिला विरोधी बताया और सीबीएसई बोर्ड और शिक्षा मंत्रालय से इस प्रश्न को वापस लेकर माफ़ीनामे की मांग की.
साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्रालय को इस पूरे मामले की समीक्षा करनी चाहिए और ये देखा जाना चाहिए कि ऐसा दोबारा ना हो.
इस बीच सीबीएसई ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि अंग्रेजी भाषा और लिटरेचर पेपर के एक सेट में पूछा गया पैसेज बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुरुप नहीं था.
उसने कहा है कि 'हमें जो फीडबैक दिया गया, इस मुद्दे को हमने विशेषज्ञों की कमेटी के समक्ष रखा है'.
