
सेमीकंडक्टर की कमी के कारण एमजी एस्टर के पहले बैच की डिलीवरी में हो सकती है देरी
NDTV India
कंपनी का लक्ष्य दिसंबर के अंत तक एसयूवी की 5000 यूनिट की डिलीवरी करना है.
इस महीने की शुरुआत एमजी मोटर इंडिया ने धनतेरस के अवसर पर ग्राहकों को 500 से अधिक एस्टर की डिलीवरी करके की थी. कंपनी का लक्ष्य दिसंबर के अंत तक एसयूवी की 5000 यूनिट की डिलीवरी करना है. अब कंपनी ने कहा है कि सेमीकंडक्टर कमी के कारण एस्टर के पहले बैच की डिलीवरी में देरी हो सकती है. साथ ही यह भी कहा गया है कि पहले बैच की डिलीवरी 2022 में होने पर सभी ग्राहक मूल्य वृद्धि से सुरक्षित रहेंगे. एमजी ने यह भी कहा कि उसने कार के स्टाइल और सुपर वेरिएंट्स के लिए मजबूत मांग दर्ज की है, जो कंपनी की मूल योजना से अलग है. We would continue improving on supplies. Request for some more patience???????? pic.twitter.com/Z5FBklKkQ4
More Related News
