
सेना को मिलेगी नई वर्दी, कपड़े और डिज़ाइन में क्या खास है - प्रेस रिव्यू
BBC
सेना के मुताबिक मौजूदा वर्दी के मुक़ाबले नई वर्दी का कपड़ा 15 प्रतिशत हल्का है और फटने के मामले में 23 प्रतिशत ज़्यादा मजबूत है.
सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने 15 जनवरी यानी सेना दिवस पर लड़ाकू अभियानों के लिए भारतीय सेना की नई वर्दी का उद्घाटन किया. ये नई वर्दी करीब 12 लाख सैनिकों को चरणबद्ध तरीक़े से उपलब्ध कराई जाएगी.
अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी ख़बर में बताया है कि सेना की पुरानी वर्दी साल 2008 से इस्तेमाल की जा रही थी. नई वर्दी में अब कई बदलाव किये गए हैं. जिसमें उसका छलावरण पैटर्न और नए कपड़े का इस्तेमाल शामिल है.
हालांकि, नए छलावरण पैटर्न में पहले के ही रंगों का इस्तेमाल किया गया है लेकिन अब ये पैटर्न डिजिटल है. इसे सैनिकों के काम करने की कई तरह की स्थितियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जैसे रेगिस्तान, पहाड़ी इलाक़े, जंगल और मैदानी इलाक़े.
वर्दी के कपड़े में किया गया बदलाव भी अहम है. नया कपड़ा वर्दी को हल्का, मज़बूत, सहज और सैनिकों की पोस्टिंग के अनुसार विभिन्न इलाक़ों के लिए उपयुक्त होगा.
इसमें सूती और पॉलिस्टर का अनुपात 70 बनाम 30 फीसदी रेशियो में है. इससे ये कपड़ा जल्दी सूख सकता है, और नम व गर्म जगहों पर पहनने में ज़्यादा सहज होता है.
