सेक्शुएलिटी पर खुलासा करने के बाद सिंगर ने काट दिए बाल, ये है वजह
AajTak
'द ड्रयू बैरीमोर शो' में डैमी लोवाटो ने कहा, "मैं एक ऐसी चीज पर काम कर रही थी, जिससे मुझे कोई फायदा नहीं मिला. अब मैं एक ऐसी चीज पर काम कर रही हूं जो मेरे लिए सही साबित हो रही है. सब मुझे जज कर रहे हैं, लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि मेरे लिए लोगों की राय मायने नहीं रखती है और न ही मुझे फर्क पड़ता है."
हॉलीवुड इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले कई सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. हाल ही में अमेरिकन सिंगर डैमी लोवाटो ने खुद को नॉन-बायनरी बताया है. इसके साथ ही उन्होंने खुद के डर और अस्थिरता पर खुलकर बात की है. उनका कहना है कि उन्होंने अपने बाल इसलिए कटवाए हैं, क्योंकि वह किसी भी तरह के जेंडर और सेक्शुएलिटी नॉर्म्स को फॉलो नहीं करती हैं.More Related News

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












