
सूर्यकुमार यादव ने बीवी को कहा, 'बिरयानी से ज्यादा पसंद करता हूं', राशिद खान ने पूछा मजेदार सवाल
NDTV India
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी सगाई की 5वीं सालगिरह पर अपनी बीवी देविशा शेट्टी (Devisha Shetty) के साथ एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी सगाई की 5वीं सालगिरह पर अपनी बीवी देविशा शेट्टी (Devisha Shetty) के साथ एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की. तस्वीर के साथ सूर्यकुमार ने जो कैप्शन दिया है वह सभी का ध्यान ध्यान खींच रहा है. दरअसल सूर्यकुमार ने बीवी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं उसे बिरयानी से ज्यादा पसंद करता हूं और हमेशा पसंद करता रहूंगा. देविशा सगाई की 5वीं सालगिरह मुबारक, लव यू हमेशा..' भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार के द्वारा शेयर किए गए इस तस्वीर पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं तो वहीं अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशऱिद खान (Rashid Khan) भी कमेंट करने में पीछे नहीं रहे हैं. राशिद ने जहां सूर्यकुमार को शुभकामनाएं दी तो वहीं उनके द्वारा लिखे गए कैप्शन को लेकर चुटकी ली और एक मजेदार सवाल भी पूछ डाला.More Related News
