
सुज़ुकी इलेक्ट्रिक स्कूटर का पेटेंट फाइलिंग में खुलासा, जानें कैसी है इसकी बनावट
NDTV India
इस सेगमेंट की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में अमूमन मोटर और स्विंगआर्म एक साथ लगे हुए आते हैं, या फिर इलेक्ट्रिक मोटर को पिछले पहिए के हब पर लगाया जाता है.
सुज़ुकी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारियां करती नज़र आ रही है और यह बात हालिया पेटेंट फाइलिंग में सामने आई है. लेकिन इस पेटेंट इमेज में सामने आया है कि सुज़ुकी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए नया तरीका अपनाने वाली है. जहां नई इलेक्ट्रिक स्कूटर का आकार और रूपरेखा सामान्य स्कूटर से काफी मिलती-जुलती दिख रही है, इसकी डिज़ाइन में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं. इस सेगमेंट की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में अमूमन मोटर और स्विंगआर्म एक साथ लगे हुए आते हैं, या फिर इलेक्ट्रिक मोटर को पिछले पहिए के हब पर लगाया जाता है. ऐसा करने से बाइक के चेसिस में जगह बनाई जा सकती है जो सामान रखने या फिर बड़े आकार की बैटरी लगाने के काम आती है.More Related News
