
सुनील जाखड़ से मिलने के बाद सिद्धू के चेहरे पर आई मुस्कान, बोले- तलाश रहा मार्गदर्शन
NDTV India
रावत का चंडीगढ़ दौरा अमरिंदर सिंह को मनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. उधर, सिद्धू और जाखड़ के बीच मुलाकात आधे घंटे से ज्यादा समय तक चली और इसके बाद सिद्धू ने जाखड़ को बड़ा भाई और मार्गदर्शक बताया.
पंजाब कांग्रेस में जारी कलह के बीच नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम अमरिंदर सिंह की नेताओं के साथ मुलाकात का दौर जारी है. इस क्रम में नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ से मिले. दोनों ने एक-दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया. सिद्धू ने कहा कि उन्होंने पार्टी की पंजाब इकाई के कई पूर्व अध्यक्षों से उनका मार्गदर्शन करने का निवेदन किया था. इस क्रम में ही सुनील जाखड़ से उनकी मुलाकात हुई. सिद्धू ने जाखड़ से मुलाकात के बाद ट्वीट कर कहा कि उन्होंने "बुद्धिमान व्यक्तियों से बातचीत की." जाखड़ से मुलाकत के बाद नवजोत सिंह सिद्धू खुश तो दिखे लेकिन उन्होंने कोई ऐलान अभी तक नहीं किया है. इससे पहले वे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष रहे प्रताप बाजवा और शमशेर सिंह ढुलो से भी मिल चुके हैं.More Related News
