
सीमा की सुरक्षा में तैनात हैं ITBP महिला जवान, देखें महिला के जज्बे की ये खास वीडियो
ABP News
महिलाएं देश और समाज दोनों के निर्माण में बेहद अहम भूमिका निभा रही हैं. इसके उदाहरण हर क्षेत्र में देखने को मिल सकता है. घर की जिम्मेदारी की बात हो या देश की सुरक्षा महिलाएं हर ओर खड़ी हैं.
आज के दिन यानी 8 मार्च को भारत समेत पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. आज के समय में महिलाएं देश और समाज दोनों के निर्माण में बेहद अहम भूमिका निभा रही हैं. इसके उदाहरण हर क्षेत्र में देखने को मिल सकता है. घर की जिम्मेदारी की बात हो या देश की सुरक्षा महिलाएं हर ओर खड़ी हैं.
आज महिलाएं सीमा की सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर तैनात हैं. आज महिला दिवस के मौके पर सीमा की सुरक्षा में तैनात महिला सैनिकों की कुछ खास तस्वीर और वीडियो सामने आयी है जिसे देख हर कोई गर्व महसूस कर रहा है. अरुणाचल प्रदेश में सीमा की सुरक्षा में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की महिला जवान मुस्तैद दिखी हैं.
